Friday, December 31, 2010

नए साल में सब कुछ नया हो आपके लिए...

नए साल को लेकर मेरे मन में घुमड़ रहे विचार...

हो साल नया, पर काल वही है, वही हैं हम, और चाल वही है...
देश वही है, वही है मिट्टी, पत्ते-पौधे, छाल वही है...

वही हैं खुशियां, ग़म वैसे ही, शोक और उन्माद वही है...
कितना ही, कोई भी रोके, मौन वही, संवाद वही है...

कुछ ऐसा हो, साल नए में, मुझको बदले, बेहतर कर दे...
सबको सब कुछ देता जाऊं, पाऊं कुछ तब, ऐसा वर दे...

मेरे सभी मित्रों और उनके परिजनों के लिए नया साल सब कुछ नया लेकर आए - खुशियां, हर्ष, उल्लास...

हार्दिक शुभकामनाएं...

Thursday, December 9, 2010

विराट कोहली : भारी पड़े द्रविड़, कुंबले, गांगुली पर - सचिन, धोनी, वॉर्न के समकक्ष हुए...

आईपीएल-4 में बहुत आश्चर्यजनक रूप से अधिकतर फ्रैंचाइज़ीज़ ने अपने बड़े खिलाड़ियों को टीम में रोके रखने से इंकार कर दिया है, जिससे अब अपनी-अपनी टीमों की पहचान रहे अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, और युवराज सिंह जैसे कप्तानों को भी दोबारा नीलामी में भाग लेना होगा... इन बड़े भारतीयों नामों के अलावा कुमार संगकारा, ब्रैंडन मैककुलम जैसे बड़े और नामी खिलाड़ियों को भी दोबारा हथौड़े के नीचे बिकना होगा... जबकि इससे भी ज़्यादा आश्चर्यजनक रूप से रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले तथा राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को नीलामी में धकेलकर विराट कोहली (नीचे चित्र में) को रोका है...



दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, और शेन वॉर्न जैसे कप्तानों पर भी उनकी टीमों ने भरोसा जताते हुए उन्हें अपने पास बनाए रखने का निर्णय लिया है, जबकि दिल्ली और बंगलौर की टीमों ने सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को रोकते हुए क्रमशः वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली पर विश्वास जताया है...

कोलकाता नाइटराइडर्स, डेक्कन चार्जर्स तथा किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने किसी भी खिलाड़ी को रोकने में रुचि नहीं दिखाई है, जबकि बाकी पांचों टीमों ने कम से कम एक खिलाड़ी को रोका है... किसी भी फ्रैंचाइज़ी को अधिकतम चार खिलाड़ी अपने पास रोके रखने की छूट थी, जिनमें अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ी हो सकते थे... सिर्फ दो ही टीमों मुंबई इंडियन्स तथा चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार-चार खिलाड़ियों को रोका है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने दो तथा दिल्ली डेयरडेविल्स व रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर ने एक-एक खिलाड़ी को रोका है...

उल्लेखनीय है कि आईपीएल-4 के नीलामी नियमों के अनुसार रोके गए खिलाड़ियों के लिए मेहनताना पहले से तय किया जा चुका है... किसी भी टीम को पहले रोके गए खिलाड़ी के लिए 18 लाख अमेरिकी डॉलर देने होंगे, दूसरे खिलाड़ी के लिए 13 लाख डॉलर, तीसरे के लिए नौ लाख डॉलर तथा चौथे खिलाड़ी के लिए पांच लाख डॉलर खर्च करने होंगे... यानि टीम को खिलाड़ी रोकने की स्थिति में उस रकम में से ठीक आधी रकम पहले चार खिलाड़ियों पर ही खर्च कर देनी होगी, जिसकी उन्हें पूरी टीम खरीदने के लिए अधिकतम अनुमति दी गई है...

सो, मज़े की बात यह है कि अब जहां राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को अपनी नई कीमत पता चलने का इंतज़ार करना होगा, वहीं विराट कोहली टीम के एकमात्र रोके गए खिलाड़ी होने की हैसियत से वही कीमत (18 लाख अमेरिकी डॉलर) पाएंगे, जो सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, शेन वॉर्न तथा वीरेंद्र सहवाग को मिलेगी...

चुनींदा नाम, जो फिर नीलाम नहीं होंगे :
मुंबई इंडियन्स : सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, कीरॉन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा...
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय, एल्बी मोर्कल...
राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉर्न, शेन वॉटसन...
दिल्ली डेयरडेविल्स : वीरेंद्र सहवाग...
रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर : विराट कोहली...

जिन खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रोक लिया है, उनके अतिरिक्त सभी देसी-विदेशी खिलाड़ियों को फिर नीलामी में भाग लेना होगा...

कुछ बड़े नाम, जिन्हें फिर नीलाम होना होगा...
राहुल द्रविड़ (रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर)
अनिल कुंबले (रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर)
सौरव गांगुली (कोलकाता नाइटराइडर्स)
गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स)
युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
कुमार संगकारा (किंग्स इलेवन पंजाब)
महेला जयवर्द्धने (किंग्स इलेवन पंजाब)
ब्रैंडन मैककुलम (कोलकाता नाइटराइडर्स)
क्रिस गेल (कोलकाता नाइटराइडर्स)
एंड्रयू साइमंड्स (डेक्कन चार्जर्स)

Tuesday, November 30, 2010

विवेक उवाच : इंसान, भविष्य और उसकी आदतें...

विवेक उवाच

कोई भी इंसान अपना भविष्य नहीं बदल सकता, लेकिन वह अपनी आदतें बदल सकता है... और विश्वास कीजिए, आपकी आदतें आपका भविष्य बदल डालेंगी...

Wednesday, November 24, 2010

नीतीश के अच्छे काम को मिली जनता की सराहना

नरेंद्र मोदी के बाद अब नीतीश कुमार ने भी साबित कर दिखाया है कि जनता भले ही अनपढ़ हो, अच्छे काम को पहचानती है, उसे सराहती है...

Thursday, November 4, 2010

दीपोत्सव की हार्दिक मंगलकामनाएं...


मेरे ब्लॉग्स के सभी चाहने वालों, तथा उनके परिजनों के लिए दीपावली का रोशनी से भरा यह पावन पर्व जीवन में ढेर सारी खुशियां और उजाले लेकर आए, यही कामना है...

निष्ठा, सार्थक, हेमा तथा विवेक रस्तोगी...

Saturday, October 2, 2010

Ayodhya Judgment: The gist of the judgments of all three Justices...

To download and read the judgment of
Ram Janm Bhumi - Babri Masjid - Ayodhya Bench of the
High Court of Judicature at Allahabad...

 

Hon'ble Mr Justice SU Khan
To download the gist of judgment, click here...

Hon'ble Mr Justice Sudhir Agarwal
To download the gist of judgment, click here...

Hon'ble Mr Justice DV Sharma
To download the issues for briefing, click here...
To download the brief summary, click here...

Thursday, September 2, 2010

सेकंड नहीं है समय का सबसे छोटा माप...

समय मापने की विभिन्न इकाइयां...

विशेष नोट : इंडियन इंटरनेशनल सेंटर फॉर रोबोटिक एंड स्पेस साइंस के वैज्ञानिक श्री अरुण कुमार के साथ की गई बातचीत के आधार पर हिन्दी दैनिक पंजाब केसरी ने रविवार, दिनांक 29 अगस्त, 2010 के अंक के साथ प्रकाशित परिशिष्ट में यह जानकारी अपने पाठकों को उपलब्ध कराई थी... उपयोगी लगी, सो, आप लोगों के लिए अपने ब्लॉग पर भी प्रकाशित कर रहा हूं...

भारत ने ही विश्वभर को समय के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े माप का सिद्धांत दिया है... आम लोगों की जानकारी में समय का सबसे छोटा माप सेकंड है, जिसके 100वें भाग तक का भी हिसाब हम खेल (विशेषकर एथलेटिक्स आदि) प्रतियोगिताओं में करते हैं, परंतु यह सूक्ष्मतम माप नहीं है... दरअसल समय का सूक्ष्मतम माप क्रति कहलाता है, जो एक सेकंड का 34,000वां भाग होता है... सो, आइए, जानते हैं, समय के सबसे छोटे माप से लेकर सबसे बड़े माप तक...

1 क्रति = सेकंड का 34,000वां भाग... 

1 तृटि = सेकंड का 300वां भाग... 

2 तृटि = 1 लव... 

2 लव = 1 क्षण... 

30 क्षण = 1 विपल... 

60 विपल = 1 पल... 

60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट)... 

2.5 (ढाई) घड़ी = 1 होरा (1 घन्टा)... 

24 होरा = 1 दिवस... 

7 दिवस = 1 सप्ताह... 

4 सप्ताह = 1 मास... 

2 मास = 1 ऋतु... 

6 ऋतु = 1 वर्ष... 

100 वर्ष = 1 शताब्दी... 

10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दि... 

432 सहस्राब्दि = 1 युग (कलियुग)... 

2 युग = द्वापरयुग... 

3 युग = त्रेतायुग... 

4 युग = कृतायुग (सतयुग)... 

10 युग = 1 महायुग (43,20,000 वर्ष)... 

1000 महायुग = 1 कल्प... 

1 कल्प = 4.32 अरब वर्ष (432 करोड़ वर्ष)...

(यदि आप यह चार्ट डाउनलोड करना चाहें, तो नीचे दिए चित्र पर क्लिक करें, और फिर राइट-क्लिक करके "Save Picture As" (For Internet Explorer Users) अथवा "Save Image As" (For Mozilla Firefox Users) पर क्लिक करें...)

Friday, July 23, 2010

मुथैया मुरलीधरन से जुड़े विश्व रिकॉर्ड...



मुथैया मुरलीधरन नामक अविश्वसनीय रूप से सफल और चमत्कारी गेंदबाज़ का जन्म 17 अप्रैल, 1972, को कैण्डी (श्रीलंका) में हुआ था... मुरली ने 28 अगस्त, 1992 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए तथा 22 जुलाई, 2010 को समाप्त हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 133 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 230 पारियों में 44,039 गेंदें फेंककर 18,180 रन खर्च किए, तथा 800 विकेट हासिल किए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है...

मुरली श्रीलंका के अतिरिक्त एशिया एकादश, आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, आईसीसी विश्व एकादश, कांडूराटा, केन्ट, लंकाशायर, तमिल यूनियन क्रिकेट तथा एथलेटिक क्लब की ओर से खेलते रहे हैं... मुरली एक दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज़ हैं, और दाएं हाथ से ही बल्लेबाज़ी भी करते हैं...

मुरली के नाम दर्ज कुछ अन्य विश्व रिकॉर्ड...
  • मुरली के नाम एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है... उन्होंने कोलम्बो के सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 24 टेस्ट मैचों में 166 विकेट हासिल किए हैं... इस मामले में शीर्ष तीन रिकॉर्ड उनके ही नाम हैं... मुरली ने कैण्डी के मैदान में 117 और गॉल के मैदान में 111 विकेट चटकाए हैं... मुरली के अतिरिक्त दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ किसी एक मैदान पर 100 विकेट का आंकड़ा नहीं छू पाया है...
  • मुरली भारत के विरुद्ध 100 या अधिक टेस्ट विकेट लेने वाला दुनिया का एकमात्र गेंदबाज़ है... मुरली ने भारत के खिलाफ कुल 22 मैचों में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए हैं...
  • मुरली टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ कम से कम एक बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज़ है...
  • मुरली ने करियर में 400 (72 टेस्ट), 500 (87 टेस्ट), 600 (101 टेस्ट), 700 (113 टेस्ट) विकेट के आंकड़े सबसे कम टेस्ट मैचों में हासिल किए... तथा 800 (133 टेस्ट) विकेट के आंकड़े को छूने वाला वह दुनिया का एकमात्र गेंदबाज़ है ही...
  • एक ही पारी में नौ विकेट चटकाने का कारनामा मुरली ने दो बार किया है... कैण्डी (श्रीलंका) में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 2002 में 51 रन देकर नौ विकेट, तथा ओवल के मैदान में इंग्लैण्ड के विरुद्ध 1998 में 65 रन देकर नौ विकेट... एक ही पारी में दो बार नौ विकेट लेने का कारनामा मुरली के अतिरिक्त सिर्फ इंग्लैण्ड के जिम लेकर ही कर पाए हैं...
  • चार लगातार टेस्ट मैचों में 10 या अधिक विकेट लेने का कारनामा मुरली ने अपने करियर में दो बार किया है... 2001 तथा 2006 में...
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें फेंकने का विश्व रिकॉर्ड भी मुरली के नाम है... उन्होंने अपने करियर में 44,039 गेंदें फेंकीं...
  • मुरली के नाम सर्वाधिक बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड (167) करने और स्टंप (47) करवाने का भी विश्व रिकॉर्ड है...
  • सर्वाधिक बल्लेबाजों को अपनी ही गेंद पर लपककर (कॉट एंड बोल्ड) आउट करने के विश्व रिकॉर्ड में मुरली और भारत के अनिल कुम्बले बराबरी पर हैं, और दोनों ने 35 खिलाड़ियों को अपनी ही गेंदों पर कैच किया है...
  • मुरली विश्व का एकमात्र ऐसा गेंदबाज़ है, जिसने एक ही कैलेन्डर वर्ष में 75 या अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा तीन बार किया है... 2006 में 90, 2001 में 80, तथा 2000 में 75 विकेट...
आइए, अब नज़र डालते हैं, मुरली से जुड़े कुछ आंकड़ों पर...

(चित्रों में दिए आंकड़े पढ़ने के लिए चित्रों पर क्लिक करें...)

आंकड़े टेस्ट क्रिकेट के...
  • मुरली ने 28 अगस्त, 1992 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 133 मैच खेले, जिनकी 230 पारियों में 44,039 गेंदें फेंककर 18,180 रन खर्च किए, तथा 800 विकेट हासिल किए...
  • मुरली का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर नौ विकेट लेना (जनवरी, 2002 में, कैण्डी में जिम्बाब्वे के खिलाफ) रहा है, जबकि एक मैच में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 220 रनों के बदले 16 विकेट (अगस्त, 1998 में, ओवल में, इंग्लैण्ड के खिलाफ) रहा है...
  • मुरली ने 22.72 रन प्रति विकेट की औसत से विकेट हासिल करते हुए मात्र 2.47 रन प्रति ओवर खर्च किए, तथा अपनी फेंकी प्रत्येक 55वीं गेंद पर एक विकेट चटकाया...
  • मुरली ने अपने इस शानदार करियर के दौरान 67 मौकों पर एक ही पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल किए, जबकि 22 मैचों में उसने 10 या उससे अधिक विपक्षी खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया...
  • मुरली ने इन्हीं 133 टेस्ट मैचों की 164 पारियों में बल्ला भी चलाया, और 56 बार नाबाद रहते हुए 11.67 की औसत से 1,261 रन भी बनाए, जिनमें उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन का रहा...
  • मुरली ने टेस्ट क्रिकेट में 1261 रन बनाने के लिए 1,794 गेंदों का सामना किया, और उसका स्ट्राइक रेट 70.28 का रहा...
  • मुरली ने टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 146 चौके लगाए, तथा 29 छक्के...
  • इसके अतिरिक्त मुरली ने टेस्ट क्रिकेट 72 कैच भी लपके...
आंकड़े एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के...
  • मुरली ने 12 अगस्त, 1993 को भारत के खिलाफ शुरू हुए अपने एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 337 मैच खेले हैं, जिनकी 329 पारियों में 18,169 गेंदें फेंककर 11,885 रन खर्च किए, तथा 515 विकेट हासिल किए...
  • मुरली का एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर सात विकेट लेना रहा है...
  • मुरली ने 23.07 रन प्रति विकेट की औसत से विकेट हासिल करते हुए 3.92 रन प्रति ओवर खर्च किए, तथा अपनी फेंकी प्रत्येक 35.2 गेंद के बदले एक विकेट चटकाया...
  • मुरली ने अपने अब तक के करियर के दौरान 10 मौकों पर एक ही पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल किए...
  • मुरली ने इन्हीं 337 एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की 159 पारियों में बल्ला चलाया, और 61 बार नाबाद रहते हुए 6.76 की औसत से 663 रन बनाए, जिनमें उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन (नाबाद) का रहा...
  • मुरली ने एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 663 रन बनाने के लिए 863 गेंदों का सामना किया, और उसका स्ट्राइक रेट 76.82 का रहा...
  • मुरली ने एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल मिलाकर 49 चौके लगाए हैं, तथा 11 छक्के...
  • इसके अतिरिक्त मुरली ने एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 128 कैच भी लपके हैं...
आंकड़े टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के...
  • इस सबके अलावा मुरली ने 22 दिसम्बर, 2006 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ शुरू हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनकी 11 पारियों में 258 गेंदें फेंककर 266 रन खर्च किए, तथा 13 विकेट हासिल किए...
  • मुरली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है...
  • मुरली ने 20.46 रन प्रति विकेट की औसत से विकेट हासिल करते हुए 6.18 रन प्रति ओवर खर्च किए, तथा अपनी फेंकी प्रत्येक 19.8 गेंद के बदले एक विकेट चटकाया...
  • मुरली ने इन्हीं 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मात्र दो पारियों में बल्ला चलाया है, और सिर्फ एक रन बनाया है...
  • मुरली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस एक रन को बनाने के लिए पांच गेंदों का सामना किया, और उसका स्ट्राइक रेट 20.00 का रहा...
  • मुरली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कोई चौका या छक्का नहीं लगाया है...
  • मुरली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कोई कैच भी नहीं लपका है...

    The most populated 10 countries...

    Rank Ten:
    Country: Japan 
    Population: 127,380,000 
    Date of estimate: June 1, 2010
    Percentage of World Population: 1.86 
    Source: Official Japan Statistics Bureau
     
    Rank Nine:
    Country: Russia
    Population: 141,927,297
    Date of estimate: January 1, 2010
    Percentage of World Population: 2.07
    Source: Federal State Statistics Service of Russia 
     
    Rank Eight: Country: Nigeria
    Population: 158,259,000
    Date of estimate: 2010
    Percentage of World Population: 2.31
    Source: 2008 UN estimate for year 2010 (Figures indicated by "UN estimate" are based on the July 1, 2009 (moving to 2010 estimation) estimate by the Population Division of the United Nations Department of Economic and Social Affairs) 
     
    Rank Seven:
    Country: Bangladesh
    Population: 164,425,000
    Date of estimate: 2010
    Percentage of World Population: 2.4
    Source: 2008 UN estimate for year 2010 (Figures indicated by "UN estimate" are based on the July 1, 2009 (moving to 2010 estimation) estimate by the Population Division of the United Nations Department of Economic and Social Affairs) 
     
    Rank Six:Country: Pakistan
    Population: 170,073,000
    Date of estimate: July 22, 2010
    Percentage of World Population: 2.48
    Source: Official Pakistani Population clock
     
    Rank Five: Country: Brazil
    Population: 193,257,000
    Date of estimate: July 22, 2010
    Percentage of World Population: 2.82
    Source: Brazilian Official Population Clock

    Rank Four:
    Country: Indonesia 
    Population: 234,181,400 
    Date of estimate: July, 2010
    Percentage of World Population: 3.42 
    Source: Statistics Indonesia 
     
    Rank Three:
    Country: United States 
    Population: 309,794,000 
    Date of estimate: July 22, 2010
    Percentage of World Population: 4.52 
    Source: United States Official Population Clock 
     
    Rank Two:
    Country: India 
    Population: 1,183,711,000 
    Date of estimate: July 22, 2010
    Percentage of World Population: 17.26 
    Source: Indian Official Population Clock 
     
    Numero Uno:
    Country: People's Republic of China (Figure refers to Mainland China only... It excludes the special administrative regions (Hong Kong and Macau) and areas controlled by the Republic of China (commonly known as Taiwan...)) 
    Population: 1,338,780,000 
    Date of estimate: July 22, 2010
    Percentage of World Population: 19.52 
    Source: Chinese Official Population Clock

    Thursday, April 29, 2010

    बाबा, जिसने लगभग 70 साल से कुछ नहीं खाया-पिया... (Baba, who has not eaten anything since last 70 years...)

    Baba is: Jay Ambe Prahaladbhai Maganlal Jani, born on Monday, August 12-13, 1929, at 2:04 AM, in Charada... His moonsign is Scorpio, and the Birth Nakshatra was Vishakha-Chaturtha Charan...
    He started wandering in jungles since age of seven, and he claims: He does not eat, does not drink liquids, nor does he pass urine/stool since age of eleven...

    Now about the doctor...
    Dr Sudhir V Shah is:
    • Consultant Neurologist, practicing for 20 years at Ahmedabad, Gujarat, India...
    • Professor and Head, department of Neurology; at KM school of PG medicine and research, Sheth VS General Hospital, Ahmedabad...
    • Honorary Neurologist to His Excellence The Governor of Gujarat...
    • Director of Neurosciences, Sterling Hospital...
    • Teacher for DNB Neurology, Sterling Hospital...
    • Immediate past chairman of National Jain Doctor’s Federation...
    Below are the links from his website, for his case study on 'Mataji', the Baba, who has not eaten anything since more than last 65 years...
    There is one file in PDF format, another is his presentation, created in Powerpoint, and the third link is for the video of the show, Discovery channel aired...

    शायद आप यह भी पसंद करें...

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...