Friday, July 23, 2010

मुथैया मुरलीधरन से जुड़े विश्व रिकॉर्ड...



मुथैया मुरलीधरन नामक अविश्वसनीय रूप से सफल और चमत्कारी गेंदबाज़ का जन्म 17 अप्रैल, 1972, को कैण्डी (श्रीलंका) में हुआ था... मुरली ने 28 अगस्त, 1992 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए तथा 22 जुलाई, 2010 को समाप्त हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 133 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 230 पारियों में 44,039 गेंदें फेंककर 18,180 रन खर्च किए, तथा 800 विकेट हासिल किए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है...

मुरली श्रीलंका के अतिरिक्त एशिया एकादश, आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, आईसीसी विश्व एकादश, कांडूराटा, केन्ट, लंकाशायर, तमिल यूनियन क्रिकेट तथा एथलेटिक क्लब की ओर से खेलते रहे हैं... मुरली एक दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज़ हैं, और दाएं हाथ से ही बल्लेबाज़ी भी करते हैं...

मुरली के नाम दर्ज कुछ अन्य विश्व रिकॉर्ड...
  • मुरली के नाम एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है... उन्होंने कोलम्बो के सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 24 टेस्ट मैचों में 166 विकेट हासिल किए हैं... इस मामले में शीर्ष तीन रिकॉर्ड उनके ही नाम हैं... मुरली ने कैण्डी के मैदान में 117 और गॉल के मैदान में 111 विकेट चटकाए हैं... मुरली के अतिरिक्त दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ किसी एक मैदान पर 100 विकेट का आंकड़ा नहीं छू पाया है...
  • मुरली भारत के विरुद्ध 100 या अधिक टेस्ट विकेट लेने वाला दुनिया का एकमात्र गेंदबाज़ है... मुरली ने भारत के खिलाफ कुल 22 मैचों में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए हैं...
  • मुरली टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ कम से कम एक बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज़ है...
  • मुरली ने करियर में 400 (72 टेस्ट), 500 (87 टेस्ट), 600 (101 टेस्ट), 700 (113 टेस्ट) विकेट के आंकड़े सबसे कम टेस्ट मैचों में हासिल किए... तथा 800 (133 टेस्ट) विकेट के आंकड़े को छूने वाला वह दुनिया का एकमात्र गेंदबाज़ है ही...
  • एक ही पारी में नौ विकेट चटकाने का कारनामा मुरली ने दो बार किया है... कैण्डी (श्रीलंका) में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 2002 में 51 रन देकर नौ विकेट, तथा ओवल के मैदान में इंग्लैण्ड के विरुद्ध 1998 में 65 रन देकर नौ विकेट... एक ही पारी में दो बार नौ विकेट लेने का कारनामा मुरली के अतिरिक्त सिर्फ इंग्लैण्ड के जिम लेकर ही कर पाए हैं...
  • चार लगातार टेस्ट मैचों में 10 या अधिक विकेट लेने का कारनामा मुरली ने अपने करियर में दो बार किया है... 2001 तथा 2006 में...
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें फेंकने का विश्व रिकॉर्ड भी मुरली के नाम है... उन्होंने अपने करियर में 44,039 गेंदें फेंकीं...
  • मुरली के नाम सर्वाधिक बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड (167) करने और स्टंप (47) करवाने का भी विश्व रिकॉर्ड है...
  • सर्वाधिक बल्लेबाजों को अपनी ही गेंद पर लपककर (कॉट एंड बोल्ड) आउट करने के विश्व रिकॉर्ड में मुरली और भारत के अनिल कुम्बले बराबरी पर हैं, और दोनों ने 35 खिलाड़ियों को अपनी ही गेंदों पर कैच किया है...
  • मुरली विश्व का एकमात्र ऐसा गेंदबाज़ है, जिसने एक ही कैलेन्डर वर्ष में 75 या अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा तीन बार किया है... 2006 में 90, 2001 में 80, तथा 2000 में 75 विकेट...
आइए, अब नज़र डालते हैं, मुरली से जुड़े कुछ आंकड़ों पर...

(चित्रों में दिए आंकड़े पढ़ने के लिए चित्रों पर क्लिक करें...)

आंकड़े टेस्ट क्रिकेट के...
  • मुरली ने 28 अगस्त, 1992 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 133 मैच खेले, जिनकी 230 पारियों में 44,039 गेंदें फेंककर 18,180 रन खर्च किए, तथा 800 विकेट हासिल किए...
  • मुरली का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर नौ विकेट लेना (जनवरी, 2002 में, कैण्डी में जिम्बाब्वे के खिलाफ) रहा है, जबकि एक मैच में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 220 रनों के बदले 16 विकेट (अगस्त, 1998 में, ओवल में, इंग्लैण्ड के खिलाफ) रहा है...
  • मुरली ने 22.72 रन प्रति विकेट की औसत से विकेट हासिल करते हुए मात्र 2.47 रन प्रति ओवर खर्च किए, तथा अपनी फेंकी प्रत्येक 55वीं गेंद पर एक विकेट चटकाया...
  • मुरली ने अपने इस शानदार करियर के दौरान 67 मौकों पर एक ही पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल किए, जबकि 22 मैचों में उसने 10 या उससे अधिक विपक्षी खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया...
  • मुरली ने इन्हीं 133 टेस्ट मैचों की 164 पारियों में बल्ला भी चलाया, और 56 बार नाबाद रहते हुए 11.67 की औसत से 1,261 रन भी बनाए, जिनमें उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन का रहा...
  • मुरली ने टेस्ट क्रिकेट में 1261 रन बनाने के लिए 1,794 गेंदों का सामना किया, और उसका स्ट्राइक रेट 70.28 का रहा...
  • मुरली ने टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 146 चौके लगाए, तथा 29 छक्के...
  • इसके अतिरिक्त मुरली ने टेस्ट क्रिकेट 72 कैच भी लपके...
आंकड़े एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के...
  • मुरली ने 12 अगस्त, 1993 को भारत के खिलाफ शुरू हुए अपने एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 337 मैच खेले हैं, जिनकी 329 पारियों में 18,169 गेंदें फेंककर 11,885 रन खर्च किए, तथा 515 विकेट हासिल किए...
  • मुरली का एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर सात विकेट लेना रहा है...
  • मुरली ने 23.07 रन प्रति विकेट की औसत से विकेट हासिल करते हुए 3.92 रन प्रति ओवर खर्च किए, तथा अपनी फेंकी प्रत्येक 35.2 गेंद के बदले एक विकेट चटकाया...
  • मुरली ने अपने अब तक के करियर के दौरान 10 मौकों पर एक ही पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल किए...
  • मुरली ने इन्हीं 337 एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की 159 पारियों में बल्ला चलाया, और 61 बार नाबाद रहते हुए 6.76 की औसत से 663 रन बनाए, जिनमें उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन (नाबाद) का रहा...
  • मुरली ने एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 663 रन बनाने के लिए 863 गेंदों का सामना किया, और उसका स्ट्राइक रेट 76.82 का रहा...
  • मुरली ने एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल मिलाकर 49 चौके लगाए हैं, तथा 11 छक्के...
  • इसके अतिरिक्त मुरली ने एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 128 कैच भी लपके हैं...
आंकड़े टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के...
  • इस सबके अलावा मुरली ने 22 दिसम्बर, 2006 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ शुरू हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनकी 11 पारियों में 258 गेंदें फेंककर 266 रन खर्च किए, तथा 13 विकेट हासिल किए...
  • मुरली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है...
  • मुरली ने 20.46 रन प्रति विकेट की औसत से विकेट हासिल करते हुए 6.18 रन प्रति ओवर खर्च किए, तथा अपनी फेंकी प्रत्येक 19.8 गेंद के बदले एक विकेट चटकाया...
  • मुरली ने इन्हीं 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मात्र दो पारियों में बल्ला चलाया है, और सिर्फ एक रन बनाया है...
  • मुरली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस एक रन को बनाने के लिए पांच गेंदों का सामना किया, और उसका स्ट्राइक रेट 20.00 का रहा...
  • मुरली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कोई चौका या छक्का नहीं लगाया है...
  • मुरली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कोई कैच भी नहीं लपका है...

    3 comments:

    शायद आप यह भी पसंद करें...

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...