Thursday, December 9, 2010

विराट कोहली : भारी पड़े द्रविड़, कुंबले, गांगुली पर - सचिन, धोनी, वॉर्न के समकक्ष हुए...

आईपीएल-4 में बहुत आश्चर्यजनक रूप से अधिकतर फ्रैंचाइज़ीज़ ने अपने बड़े खिलाड़ियों को टीम में रोके रखने से इंकार कर दिया है, जिससे अब अपनी-अपनी टीमों की पहचान रहे अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, और युवराज सिंह जैसे कप्तानों को भी दोबारा नीलामी में भाग लेना होगा... इन बड़े भारतीयों नामों के अलावा कुमार संगकारा, ब्रैंडन मैककुलम जैसे बड़े और नामी खिलाड़ियों को भी दोबारा हथौड़े के नीचे बिकना होगा... जबकि इससे भी ज़्यादा आश्चर्यजनक रूप से रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले तथा राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को नीलामी में धकेलकर विराट कोहली (नीचे चित्र में) को रोका है...



दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, और शेन वॉर्न जैसे कप्तानों पर भी उनकी टीमों ने भरोसा जताते हुए उन्हें अपने पास बनाए रखने का निर्णय लिया है, जबकि दिल्ली और बंगलौर की टीमों ने सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को रोकते हुए क्रमशः वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली पर विश्वास जताया है...

कोलकाता नाइटराइडर्स, डेक्कन चार्जर्स तथा किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने किसी भी खिलाड़ी को रोकने में रुचि नहीं दिखाई है, जबकि बाकी पांचों टीमों ने कम से कम एक खिलाड़ी को रोका है... किसी भी फ्रैंचाइज़ी को अधिकतम चार खिलाड़ी अपने पास रोके रखने की छूट थी, जिनमें अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ी हो सकते थे... सिर्फ दो ही टीमों मुंबई इंडियन्स तथा चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार-चार खिलाड़ियों को रोका है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने दो तथा दिल्ली डेयरडेविल्स व रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर ने एक-एक खिलाड़ी को रोका है...

उल्लेखनीय है कि आईपीएल-4 के नीलामी नियमों के अनुसार रोके गए खिलाड़ियों के लिए मेहनताना पहले से तय किया जा चुका है... किसी भी टीम को पहले रोके गए खिलाड़ी के लिए 18 लाख अमेरिकी डॉलर देने होंगे, दूसरे खिलाड़ी के लिए 13 लाख डॉलर, तीसरे के लिए नौ लाख डॉलर तथा चौथे खिलाड़ी के लिए पांच लाख डॉलर खर्च करने होंगे... यानि टीम को खिलाड़ी रोकने की स्थिति में उस रकम में से ठीक आधी रकम पहले चार खिलाड़ियों पर ही खर्च कर देनी होगी, जिसकी उन्हें पूरी टीम खरीदने के लिए अधिकतम अनुमति दी गई है...

सो, मज़े की बात यह है कि अब जहां राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को अपनी नई कीमत पता चलने का इंतज़ार करना होगा, वहीं विराट कोहली टीम के एकमात्र रोके गए खिलाड़ी होने की हैसियत से वही कीमत (18 लाख अमेरिकी डॉलर) पाएंगे, जो सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, शेन वॉर्न तथा वीरेंद्र सहवाग को मिलेगी...

चुनींदा नाम, जो फिर नीलाम नहीं होंगे :
मुंबई इंडियन्स : सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, कीरॉन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा...
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय, एल्बी मोर्कल...
राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉर्न, शेन वॉटसन...
दिल्ली डेयरडेविल्स : वीरेंद्र सहवाग...
रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर : विराट कोहली...

जिन खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रोक लिया है, उनके अतिरिक्त सभी देसी-विदेशी खिलाड़ियों को फिर नीलामी में भाग लेना होगा...

कुछ बड़े नाम, जिन्हें फिर नीलाम होना होगा...
राहुल द्रविड़ (रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर)
अनिल कुंबले (रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर)
सौरव गांगुली (कोलकाता नाइटराइडर्स)
गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स)
युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
कुमार संगकारा (किंग्स इलेवन पंजाब)
महेला जयवर्द्धने (किंग्स इलेवन पंजाब)
ब्रैंडन मैककुलम (कोलकाता नाइटराइडर्स)
क्रिस गेल (कोलकाता नाइटराइडर्स)
एंड्रयू साइमंड्स (डेक्कन चार्जर्स)

1 comment:

शायद आप यह भी पसंद करें...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...